The intensity of the coronavirus pandemic has increased and it is spreading at a much faster rate than in 2020, the Centre has warned, stressing that the next four weeks are ‘very very critical.’ Meanwhile, the fear of new variants of COVID-19 is looming large.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा घातक और खतरनाक होती जा रही है. जहां कुछ राज्यों में संक्रमण काबू में है वहीं कई राज्यों में वायरस विस्फोट की स्थिति बनती दिख रही है जो बहुत चिंता की बात है. नए केस के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्राजील और अमेरिका ही इससे आगे हैं।हालात ये है कि कुछ शहरों में तो कई लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.
#CoronavirusIndia #Maharashtra #Delhi